20 जोड़ी ट्रेने 15 सितंबर तक नीट एवं जेई की परीक्षा को लेकर शुरू की गई
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार देर रात को ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार में जेईई मेन, नीट और एनडीए परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक लाने और ले जाने की सुविधा के लिये भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मेमू/डूमे स्पेशल ट्रेन किन-किन स्टेशनों के बीच चलायी जायेंगी, पूरा विवरण देंखे 1. पटना-गया ट्रेन नं 03211, 2. गया पटना ट्रेन नं 03212, 3. फतुहा-बक्सर ट्रेन नं 03261, 4. बक्सर- फतुहा ट्रेन नं 03262, 5. मकोमा-दानापुर ट्रेन नं 03217, 6. दानापुर-मकोमा ट्रेन नं 03218, 7. मुजफ्फरपुर-रक्सौल ट्रेन नं 03311, 8. रक्सौल-मुजफ्फरपुर ट्रेन नं 03312, 9. समस्तीपुर-सहरसा ट्रेन नं 03350, 10. सहरसा-समस्तीपुर ट्रेन नं 03349, 11. समस्तीपुर-सहरसा ट्रेन नं 03352, 12. सहरसा-समस्तीपुर ट्रेन नं 03351, 13. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर ट्रेन नं 03269, 14. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर ट्रेन नं 03270, 15. बरौनी-कटिहार ट्रेन नं 03314, 16. कटिहार-ब...