अगर बादल गरज रहे हों, आपकी गर्दन के पिछले हिस्से पर अचानक खड़े हुए बाल और सिहरन की अनुभूति इस बात का संकेत है कि बिजली गिर सकती है। बिजली से बचने के लिए 30-30 सुरक्षा नियम का ध्यान रखें। बिजली को देखने पर 30 तक गिनती शुरू करें। यदि आप 30 तक पहुंचने से पहले गड़गड़ाहठ सुनते हैं, तो तुरंत घर के अंदर चले जाएं। अंतिम गड़गड़ाहठ के बाद कम से कम 30 मिनट के लिए गतिविधियों को स्थगित रखें। धातु की वस्तुओं का उपयोग न करें इसके ज़रिए बिजली आपके शरीर में घुस सकती है। बिजली या टेलीफोन लाइनों से दूर रहें। छतरी या मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करें। यदि खुले आसमान के नीचे हों ऐसे में नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएँ, अपने हाथ घुटने पर रख लें और सर दोनों घुटनों के बीच इस मुद्रा के कारण आपका ज़मीन से कम से कम संपर्क होगा। जमीन पर सपाट न लेटें, अपने हाथ जुमीन पर न रखें। बिजली या गड़गड़ाहठ के शुरू होने पर यदि आप बाहर हैं तो पेड़ों के नीचे आश्रय न लें क्योंकि पेड़ बिजली के सुचालक हैं। भीड़ से दूर हो जायें । जलाशयों से दूर रहें। ऐसी इमारत में शरण लें जिसमें ग्राउंडिंग की व्यव...