तुरंत बंद करें ये 52+ चाईनीज एप्स: खुफिया एजेंसी
खुफिया एजेंसियों ने भारत सरकार को 52+ चाईनीज ऐप्स (Chinese Apps) को ब्लॉक करने और लोगों से इन्हें इस्तेमाल ना करने के लिए कहा है. एजेंसियों का कहना है कि ये ऐप सेफ नहीं है और ये यूज़र्स का डेटा भारत के बाहर भेज रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के द्वारा सभी 52+ चाइनीज एप्स को जल्द से जल्द अनइनस्टॉल करने को कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसियों की ओर से दिए गए प्रस्ताव का समर्थन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) ने भी किया है। एनएससीएस का मानना है कि चीनी एप भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। TikTok Vault-Hide Vigo Video Bigo Live Weibo WeChat ShareIt UC News UC Browser BeautyPlus Xender ClubFactory Helo LIKE Kwai ROMWE SHEIN NewsDog Photo Wonder APUS Browser VivaVideo- QU Video Perfect Corp CM Browser Virus Cleaner (Hi Security Lab) Mi Community DU recorder YouCam Makeup Mi Store 360 Security DU Battery Saver DU Browser DU Cleaner DU Privacy Clean Master – Cheetah ...